अमरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को देंखते हुए अधिकारी के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से साक्षरता कार्यालय व बाल विकास परियोजना के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया.
इसमें सेविकाओं द्वारा रैली में किसी के बहकावे न आयें और करें अपना मतदान, अपना अधिकार अपना मतदान सहित नारों के साथ विभिन्न चौक चौराहो से होकर पुन: प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. इस कार्यक्रम को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुतुल कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
जबकि इस रैली का नेतृत्व डाटा ऑपरेटर सुमित रंजन ने कर रहे थे. इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका अरुणा सिन्हा, रूबी रानी, ममता कुमारी, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार साह, लेखा समन्वयक नीतीश कुमार के अलावे वरीय प्ररेक, सेविका सारिका कुमारी, राज कुमारी देवी, किरण कुमारी, सुधा कुमारी, क्रांति सिन्हा, रूबी कुमारी, शरहद प्रवीण, हसरत बैगम सहित सैकड़ों सेविका मौजूद थे.