21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नहीं, तो वोट नहीं

सड़क नहीं, तो वोट नहीं महमदपुर मुहल्ले के लोग करेंगे मतदान का बहिष्कार जनप्रतिनिधियों के रवैये पर जताया आक्रोश प्रतिनिधि, बांका अमरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बाजार के वार्ड नं 14(महमदपुर) में सड़क नहीं, तो वोट नहीं का निर्णय लिया है. इस वार्ड के प्रति जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निकाय के अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये का […]

सड़क नहीं, तो वोट नहीं महमदपुर मुहल्ले के लोग करेंगे मतदान का बहिष्कार जनप्रतिनिधियों के रवैये पर जताया आक्रोश प्रतिनिधि, बांका अमरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बाजार के वार्ड नं 14(महमदपुर) में सड़क नहीं, तो वोट नहीं का निर्णय लिया है. इस वार्ड के प्रति जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निकाय के अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये का लोग बखान करते थकते नहीं हैं. मुकेश ठाकुर ने कहा कि मुख्य सड़क पर बने गड्ढे व नालियां इस वार्ड की दुर्दशा का बयां कर रहा है. मनोज कुमार झा ने कहा कि आखिर किस आधार पर मतदान करें. नगर पंचायत के इस वार्ड में विकास के नाम पर लोग अब तक ठगे गये हैं. हल्की बारिश में घुटने तक कीचड़ में लोगों की आवाजाही होती है क्या यही विकास है? बालकृष्ण झा ने कहा कि जब चुनाव की बारी आयी तो कुछ दिन पूर्व वर्तमान विधायक जनार्दन मांझी कुछ लोगों के साथ आये, सड़क निर्माण संबंधी एक शिलापट्ट भी साथ लाये. गणमान्य लोगों का समूह भी उनके साथ थे जिसमें नप अध्यक्ष सदानंद महतो व कुछ वार्ड पार्षद भी शामिल थे फिर इसकी चर्चा तक यहां करने वाला कोई नहीं आया. हां जल्द सड़क निर्माण होने एवं विधायक जी पर ध्यान देने की बात पर बल देते रहे. शायद यह मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने का यह नायाब तरीका सोच कर घर से विधायक जी चले होंगे. अमूल कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन अब कुछ घंटे शेष बचे हैं शायद शर्म से कोई प्रत्याशी कोरे वादे करने भी यहां नहीं पहुंच रहे हैं. विजय कुमार झा,रितेश कुमार झा,हीरालाल झा,कुमुद रंजन,सुशांत कुमार झा, नरेश यादव,अमरनाथ झा,अश्विनी कुमार झा, मुकेश पंडित, मुन्ना पंडित, राजा बाबू, रीना देवी,सुनैना देवी, रुबी देवी आदि ने कहा कि बरगद पेड़ के करीब लगाये गये हाई मास्क लाईट महीनों से नहीं जल रहा है इसकी शिकायत करते लोग थक गये पर संबंधित लोग इस दिशा में शिथिल बने हुए हैं.इस बार काफी सोच समझ कर इवीएम का बटन दबायेंगे या फिर नोटा का विकल्प अपनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें