27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त हो सकता है सुखनिया पुल, धस रहा पाया

ध्वस्त हो सकता है सुखनिया पुल, धस रहा पाया फोटो 7 बांका 18 : पुल को देखने पहुंचे प्रशासन. प्रतिनिधि, बौंसी बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बना अंतरराज्यीय सुखनियां पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इसके टूटने जाने से बिहार का संपर्क झारखंड व बंगाल से कट जायेगा. मालूम हो कि यह पुल इन दोनों […]

ध्वस्त हो सकता है सुखनिया पुल, धस रहा पाया फोटो 7 बांका 18 : पुल को देखने पहुंचे प्रशासन. प्रतिनिधि, बौंसी बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बना अंतरराज्यीय सुखनियां पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इसके टूटने जाने से बिहार का संपर्क झारखंड व बंगाल से कट जायेगा. मालूम हो कि यह पुल इन दोनों राज्यों को जोड़ने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. 12 अक्तूबर को पहले चरन के मतदान में इस पथ से ही चुनावकर्मी व पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचाया जायेगा. जर्जर हो चुके इस पुल में बुधवार को हंसडीहा की ओर से तीसरे पाये के पास धंस रहा है. जब इसकी जानकारी राहगीरों को हुई तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना थाना को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये और घटना की सूचना पथ निर्माण विभाग के अभियंता को दी. जिस जगह पर पुल धंसी है उसके नीचे से छड़ों ने अपना जगह छोड़ दिया है और वहां से प्लास्टर टुट टुट कर गिर रहा है. ऐसे में अगर शीघ्र इसकी मरम्मती नहीं की गयी तो यह प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जायेगा. जर्जर हो चुके सुखनियां पुल पर भारी वाहनों के परिचालन से पूल के दक्षिणी भाग के तीसरे एवं चौथे पाये के बीच पूल करीब आधा फीट धंस गया और नीचे से इसके छड़ बाहर आ गये हैं. इस बीच भारी वाहनों को पुल पर ही क्षतिग्रस्त हिस्से के बगल से निकाला जा रहा है. सुखनियां नदी पर बने 3 दशक पुराने पुल की लंबाई करीब दो सौ मीटर है. इस समस्या से संबंधित कई खबर अखबारों में कई बार प्रकाशित होने के बाद भी विभाग सोयी रही अगर बीच में पुल की मरम्मती कर दी जाती तो आज यह नौबत नहीं आती. तीन सप्ताह पूर्व इससे थोड़ी ही दूरी पर स्थित डहुआ पुल का एक हिस्सा भी धंस चूका है जिसमें आज तक विभाग ने बेरिकेटिंग तक नहीं की है. वहीं गुरिया मोड़ समीप बने पुल भी धंस चुका है जिसे विभाग द्वारा नीचे से बालु के बोरे भरकर मोटरेबुल बनाया गया है. इस संबंध में पूछने पर धोरैया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्घेश्वर प्रसाद ने बताया कि हमने सहायक अभियंता एवं अन्य कर्मियों को वहां पर भेजा है. पुल की मरम्मती कर शीघ्र मोटरेबुल बनाया जायेगा ताकि वाहनों का परिचालन होता रहे फिलहाल भारी वाहनों का परिचालन बंद करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें