बौंसी : प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इससे ग्रामीणों में भय है. मरीजों का इलाज स्थानीय अस्पताल के साथ – साथ प्राइवेट क्लिनिकों में किया जा रहा है.
सरकारी स्तर से गांवों में ब्लिीचींग का छिड़काव नहीं होने से इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कटोरिया के कानीबेल गांव के पंकज कुमार, रमेश कुमार, गेनिया देवी, जीतु यादव, भलजोर के रामरुप टुडू का पुत्र श्यामबाजार निवासी घनश्याम चौधरी,
दुर्गापुर का चुनचुन मंडल, सिकंदरपुर का मो रियाज का पुत्री कुलसुम सहित दर्जनों मरीजों का इलाज बौंसी के निजी क्लिनिक व अस्पतालों में हो रहा है. इस बावत रेफरल प्रभारी ने बताया कि वैसे जगहों को चिन्हित कर मेडिकल टीम भेजी जायेगी.