चांदन : एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर बेलहर प्रक्षेत्र के डीएसपी पीयूष कांत के नेतृत्व में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के देहरवारा, हरदिया, पड़रिया, पिलुआ, लहरनियां आदि जगहों में सर्च अभियान चलाया गया.
साथ ही मतदाताओं से मिल कर विस चुनाव में मतदान का प्रयोग भयमुक्त वातावरण में करने की अपील की. मतदाताओं ने बताया कि मतदान के लिए हमलोगों के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड ऐसी महत्वपूर्ण कागजात मौजूद है. समय पर मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान में हिस्सा लेंगे.
जिला प्रशासन भयमुक्त वातावरण में चुनाव के लिए कृत संकल्पित है यदि किसी भी मतदाता को पार्टी प्रत्याशी की ओर से लोभ दिया जाता है तो तुरंत सूचना दें. कार्रवाई की जायेगी. सर्च अभियान में ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, बीएसएफ के सहायक कमांडेंट चरणजीत सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आरएच हिटलर के अलावा सीआरपीएफ व बीएसएफ जवान शामिल थे.