21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

बाराहाट : अंग पब्लिक स्कूल के छोटे – छोटे बच्चों ने गुरुवार को मतदाता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. ढाका मोड़ स्थित कृष्णाडीह में अंग पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र सिंहा ने रैली का नेतृत्व करते हुए बच्चों के साथ विद्यालय ढाका मोड़ […]

बाराहाट : अंग पब्लिक स्कूल के छोटे – छोटे बच्चों ने गुरुवार को मतदाता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

ढाका मोड़ स्थित कृष्णाडीह में अंग पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र सिंहा ने रैली का नेतृत्व करते हुए बच्चों के साथ विद्यालय ढाका मोड़ चौंक, कृष्णाडीह गांव होकर पुन: बच्चों की रैली विद्यालय परिसर पहुंची.

इस दौरान बच्चे अपने हाथों में बैनर के साथ छोटी छोटी तख्ती में नारे लगा रहे थे. रैली में शामिल बच्चों के उत्साह को देख कर लोग एक टक सड़क किनारे खड़े होकर रैली में शामिल बच्चों के नारे और उनके हाव भाव देखने में तल्लीन हो गये. इस दौरान रैली में शामिल विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने लोगों से मतदान जरुर करने की अपील की.

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य गौरव सर, सदानंद सर, बबीता मिस, पूजा मिस, पूनम मिस, बेनजीर मिस, सुशील शामिल थे.

बौंसी. गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. सरुआ पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव रंजन के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. मध्य विद्यालय सरुआ के शिक्षकों एवं बच्चों ने रैली में भाग लिया.
वहीं मदारी गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट रविंद्र दास और बीएलओ श्रीकांत राउत के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया.
बच्चों में भी दिखा उत्साह
बांका. चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक विभाग से लेकर लोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. वहीं इस चुनाव को लेकर बच्चे में भी उत्साह का माहौल बनी हुई है. इसे लेकर गुरुवार को बच्चे की टोली आपस में खेल रही थी. इसी दौरान तीन चार की संख्या में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें