प्रतिनिधि : कटोरिया शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रेक्षक बीरा ब्रमैया ने आधा दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया. ्साथ ही स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने शौचालय, पेयजल व बिजली आदि की जानकारी ली. साथ ही सभी मतदान केंद्रों में छोटी-मोटी समस्याओं को शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया.
प्रेक्षक ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ उच्च विद्यालय भोड़सार मतदान केंद्र संख्या 74, प्रोन्नत मध्य विद्यालय तिलैया केंद्र संख्या 68, प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन केंद्र संख्या 68 व मतदान केंद्र संख्या 55, 56, आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया के साथ-साथ सरकारी धर्मशाला इनारावरण का भी निरीक्षण किया गया.
इस मौके पर बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ विवेक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, प्रखंड कर्मी संजीत कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल थ.
चांदन प्रतिनिधि के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेलहर क्षेत्र के प्रतिनियुक्त ऑवजर्बर जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों की जांच-पड़ताल की गयी.
जिसमें प्रोन्नत मध्य विद्यालय तेतरिया, आदर्श मध्य विद्यालय सूइया, प्रोन्नत मध्य विद्यालय दुअरसार आदि शामिल हैं.