प्रतिनिधि : बांका दिल्ली की तरह अब बांका जिले में भी डेंगू ने अपना पांव पसारना आरंभ कर दिया है.
दिल्ली में अब तक तीन दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बांका जिले में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.सदर अस्पताल बांका में गुरुवार को डेंगू के मरीज मिले है.
उक्त मरीज प्रदीप कुमार पासवान(22 वर्ष) जो श्यामपुर डाका मिर्जापुर शंभूगंज के निवासी हैं. जो पिछले कई वर्षों से यह कमा रहा था लेकिन विगत कुछ दिनों से वहां पर बीमार पड़ने के बाद ट्रेन पकड़ कर वापस बांका चला आया. इलाज के लिए गुरुवार को बांका सदर अस्पताल पहुंचा.
जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. शैलेंद्र कुमार, डा. एजाज मशी एवं डा. प्रणय कुमार घोष ने मरीज का प्रथम स्तरीय जांच कर संदेह के आधार पर डेंगू का जांच लिखा. अस्पताल में बहाल लैव टैक्नेशियन विजय कुमार गुप्ता एवं नंद लाल पंडित ने अस्पताल में उपलब्ध डेंगू कीट से इसकी जांच की.
जिस पर उक्त मरीज की रिपोर्ट पोजेटिव आयी. हालांकि चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के बाद परिजनों से कहा कि डेंगू की बीमारी वर्तमान में प्रथम चरण में है. मरीज को स्लाइन व अन्य जरूरी दवा देकर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
आगे की जानकारी दे दे कि विगत 20 सितंबर को भी एक बौंसी थाना क्षेत्र के कुसीयारी नीच टोला निवासी कपिल कुमार 21 वर्ष को भी जांच के बाद डेंगू पाया गया था. और 21 सितंबर को रतनसार बौंसी के प्रमोद राय एवं डहुआ निवासी को भी डेंगू के लक्षण पाये गये थे. उक्त दोनों मरीज प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करा रहे थे.
जहां पर स्थिति बगड़ते देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. सभी मरीजों में एक चीज समान्य देखी गयी कि बाहर कमाने गये लोगों में ही डेंगू की बीमारी हो गये और वह वापस अपने घर आये.