प्रतिनिधि : बांका नामांकन के अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने 15 एनआर(रसीद) कटाया.
इसमें बांका विधानसभा क्षेत्र से सिंपल देवी एवं राजेंद्र राय, धोरैया से विजय पासवान, बेलहर विधानसभा क्षेत्र से अमृत तांती, राज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव एवं सरयू पंडित, कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से माइकल हांसदा, रेखा कुमारी सोरेन, उमेश हेम्ब्रम, राजा राम सोरेन, अनिल कुमार मरांडी व अमरपुर विधानसभा से कुमारी श्यामा पांडेय, रीगन कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार आजाद ने परचा दाखिल किया है.
वहीं अब तक पांचों विधानसभा क्षेत्र से मिलाकर कुल 20 प्रत्याशियों ने परचा भरा है. इसमें बांका विधानसभा से छह प्रत्याशी, बेलहर से पांच प्रत्याशी, कटोरिया से एक प्रत्याशी, धोरैया से पांच प्रत्याशी एवं अमरपुर विधानसभा से तीन प्रत्याशी हैं.