* अनमोल ज्योति व अपूर्व ज्योति ने जिला का नाम किया रोशन
।। संजीव ।।
बांका : कलर्स चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम परिचय में नन्ही सी प्रतिभा ने अपने दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया था. बांका शंभुगंज के तेलडीहा निवासी तथा बांका बाबू टोला के प्रसिद्ध वकील ज्येति नंदन झा के पौत्र अनमोल ज्योति व अपूर्व ज्योति ने अपने अभिनय प्रतिभा के दम पर मुंबई में कई पुरस्कार हासिल किये हैं.
दोनों जुड़वां भाई भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ एक विज्ञापन मुसाफिर डॉट कॉम में नजर आयेंगे, जो शीघ्र ही टीवी स्क्रीन पर भी नजर आयेगा. इससे पहले नो एडिक्सन के विज्ञापन में ये नजर आ रहे हैं. दोनों जुड़वां भाई रविवार को अपनी मां और डैडी के साथ बाबू टोला स्थित आवास पर साप्ताहिक छुट्टी पर आये हैं और शहर के बच्चों के साथ खूब मौज मस्ती कर रहे हैं.
उनके पापा प्रशांत झा व मां ऋचा झा ने बताया कि दोनों जुड़वां भाईयों में अभिनय क्षमता बचपन से ही है. बस उन्होंने उनकी प्रतिभा को समझ कर सही दिशा में आगे बढ़ते रहने का मार्गदर्शन किया है. उनके दादा ज्योर्ति नंदन झा ने कहा कि उन्हें काफी प्रसन्नता है कि उनके दो छोटे से पोते आज देश दुनियां में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.