शंभुगंज : थाना परिसर में पूर्व के निर्देशानुसार शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पड़रिया पंचायत अंतर्गत भिट्टी पड़रिया के महादलित टोला के वकील रविदास, भागीरथ रविदास, कैलाश रविदास, नीलम देवी, रेणु देवी, मीणा देवी सहित दर्जनों लोगों ने जनता दरबार में आवेदन देकर गांव के ही दिलीप यादव, प्रकाश यादव, रुपेश यादव आदि द्वारा महादलित टोला में सड़क बनाने पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया.
इन महादलित टोला के लोगों द्वारा अपने आवेदन में लिखा है कि पूर्व में ईंट सोलिंग रोड महादलित टोला में बना है. पुन: पंचायत के मुखिया द्वारा बीआरजीएफ योजना से ईंट सोलिंग पर ढलाई कराने के लिए साफ किया जा रहा था, जिसे उपयरुक्त लोगों द्वारा सड़क पर ढलाई करने नहीं दिया जा रहा है और गाली – गलौज किया जा रहा है.
वहीं पंचायत के मुखिया शंकर मंडल द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही विद्यालय कोटा से ईंट सोलिंग का सड़क बना हुआ था उसी पर बीआरजीएफ योजना से लगभग एक लाख राशि से ढलाई कराना था.
जिसे ग्रामीणों द्वारा अपना खतियानी जमीन बताते हुए रोक दिया गया है. वहीं जनता दरबार में उपस्थित सीओ अमलचंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान द्वारा ग्रामीणों के दिये गये आवेदन पर प्रभारी सीआई मनोज कुमार एवं अनि उमा शंकर सिंह को जांच का आदेश दिया गया.