35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे समपार पुल पर जलजमाव, तीन ट्रेनें रोकी

अजय कुमार झा बाराहाट : रेलवे द्वारा बनाये गये अंडरग्राउंड समपार में पानी जमा होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेन रोक कर विरोध जताया. प्रदर्शन के कारण 13241 डाउन बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी, 53450 अप बांका भागलपुर लोकल, 53441 अप हंसडीहा भागलपुर मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन बाराहाट स्टेशन पर तकरीबन तीन घंटे खड़ी रही. मामले की […]

अजय कुमार झा
बाराहाट : रेलवे द्वारा बनाये गये अंडरग्राउंड समपार में पानी जमा होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेन रोक कर विरोध जताया. प्रदर्शन के कारण 13241 डाउन बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी, 53450 अप बांका भागलपुर लोकल, 53441 अप हंसडीहा भागलपुर मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन बाराहाट स्टेशन पर तकरीबन तीन घंटे खड़ी रही.
मामले की जानकारी मिलने पर सदल बल पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, मामले को तूल पड़कता देख बीडीओ इरफान अकबर सीओ दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे .
दो दिन की मोहलत पर समाप्त हुआ आंदोलन
स्थिति की गंभीरता व ग्रामीणों की मांग को देखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ इरफान अकबर, सीओ दीपक कुमार व थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रहे मुखिया दिगंबर मंडल से बातचीत की. इसमें अधिकारियों ने समस्या को लेकर दो दिन की मोहलत लेते हुए संबंधित रिपोर्ट को एसडीओ को सौंपने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.
क्या है मामला
बाराहाट स्टेशन से तकरीबन एक किलोमीटर आगे ककरिया विजयहाट जाने वाले ग्रामीण सड़क पर रेलवे द्वारा समपार के लिए जमीन खोद कर ग्रामीण सड़क को निकाला गया है. लेकिन जब से इस सड़क का निर्माण कराया गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर पानी का बसाव इनता अधिक है कि पुलिया का बनना न बनना नकारा साबित हो कर रह गा है. ग्रामीण और खास कर दोपहिया वाहन चालक इस होकर जाने से कतराते हैं. मजबूरन उन्हें पुन: रेलवे ट्रैक से ही पार होना पड़ता है. जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहाता है. इसकी कई बार रेलवे के अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें