बौंसी : हमलोग भाई भाई हैं गलती से हमलोग आपस में लड़ गये थे. हमलोगों को एकजुट हो कर रहना है. हमें बिहार में भाजपा को नहीं आने देना है. ये बातें बाजार के दुमका रोड में एक सिमेंट कंपनी के शोरूम के उद्घाटन के मौके पर राज्यसभा सांसद अलि अनवर ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कही.
इससे पहले सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी व राज सभा सांसद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया. वहीं बांका सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री इन दिनों ओछी भाषा का उपयोग करने लगे हैं. पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि भाजपा अभी भ्रष्ट पार्टी हो गयी है. हिंदू-मुसलिम एकता और गंगा जमुनी की तहजीब की यह धरती इस बार के चुनाव में उन्हें करारा चोट देगी.
साथ ही उन्होंने बांका संसदीय क्षेत्र को मंदार संसदीय क्षेत्र बनाने के लिए दोनों सांसदो से सदन में उठाने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपनारायण यादव ने की.
इस अवसर पर पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, प्रखंड राजद युवा अध्यक्ष रंजन यादव, सुखलाल बेसरा, जागेश्वर मरांडी, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, निखिल बहादुर सिंह, मो एकराम, बासुदेव यादव, पप्पु यादव, अनिल मिश्र, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राजीव पासवान, मिथलेश कुशवाहा, अमित यादव, कांति यादव, मो गब्बर उर्फ गफ्फार, संजय यादव, प्रतिष्ठान के ताजमुल शेख, मुस्तकीम शेख, अब्दुल्ला, के अलावे कन्हैया साह, बिट्टु कुमार मौजूद थे.