बांका. जिले के विद्यालयों में कैंप के माध्यम से शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण के तीसरे दिन बुधवार को पंजवारा उच्च विद्यालय में किया गया. जबकि वितरण के पहले दिन आरएमके इंटर स्कूल, दूसरे दिन एमआरडी उच्च विद्यालय में वितरण किया गया था. वितरण के तीसरे दिन आरएम के इंटर स्कूल में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के अंतर्गत 125 छात्रों को 2500 की दर से 3 लाख 12 हजार 500 रुपये की राशि का वितरण किया गया. बारहवीं की नौ छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रति छात्रा की दर से 9000 की राशि व किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत छह छात्राओं को 150 रुपये की दर से 900 की राशि सेनेटरी नैपकिन के लिए दिया गया. वहीं एमआरडी उच्च विद्यालय बांका में 126 छात्रों के बीच 2500 की दर से 3 लाख 15 हजार की राशि बांटी गयी. पंजवारा उच्च विद्यालय में 19 छात्रों को साइकिल व 19 छात्राओं को पोशाक की राशि क्रमश: 47 हजार 500 एवं 19 हजार की राशि का वितरण किया गया. जिले में राशि का वितरण धीमी गति से होने पर डीइओ अभय कुमार ने बताया कि बुधवार तक ट्रेजरी में 55 विद्यालयों का विपत्र जा चुका था जिसमें से तीस विद्यालयों का विपत्र ट्रेजरी से पारित कर बैंक भेजा जा चुका है. शेष विद्यालयों का विपत्र आ रहा है. जल्द ही इसे भी कोषागार पदाधिकारी द्वारा पारित कर बैंक भेजा जायेगा. निर्धारित समय पर सभी योजनाओं की शत प्रतिशत राशि का वितरण हो जायेगा.
BREAKING NEWS
जिले में सात लाख से ज्यादा की राशि का हुआ वितरण
बांका. जिले के विद्यालयों में कैंप के माध्यम से शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण के तीसरे दिन बुधवार को पंजवारा उच्च विद्यालय में किया गया. जबकि वितरण के पहले दिन आरएमके इंटर स्कूल, दूसरे दिन एमआरडी उच्च विद्यालय में वितरण किया गया था. वितरण के तीसरे दिन आरएम के इंटर स्कूल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement