27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी परीक्षा में ऋतुराज ने लाया 69 वां स्थान, बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

फोटो 21 बांका 24 : बधाई देने पहुंचे कई लोग बेलहर : प्रखंड अंतर्गत साहबगंज पंचायत के मथुरा गांव के ऋतुराज ने यूपीएससी परीक्षा में 69 वां स्थान प्राप्त किया है. जब ऋतुराज गांव पहुंचे तो प्रखंड क्षेत्र के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, शिक्षक, सगे संबंधी एवं ग्रामीणों का उन्हें बधाई देने के लिए तांता लगा […]

फोटो 21 बांका 24 : बधाई देने पहुंचे कई लोग बेलहर : प्रखंड अंतर्गत साहबगंज पंचायत के मथुरा गांव के ऋतुराज ने यूपीएससी परीक्षा में 69 वां स्थान प्राप्त किया है. जब ऋतुराज गांव पहुंचे तो प्रखंड क्षेत्र के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, शिक्षक, सगे संबंधी एवं ग्रामीणों का उन्हें बधाई देने के लिए तांता लगा रहा. ऋतुराज अपने परिजनों के साथ सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया तथा लोगों के सभी जिज्ञासा का जवाब घंटों बात चित कर दिये. उनके साथ पिता गोखुल प्रसाद सिंह, बड़े पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ सभी भाई बहन एवं रिश्तेदारों के साथ साहबगंज स्थित सभी देवी स्थानों का पूजा अर्चना एवं देवघर में भी पूजा अर्चना कार्यक्रम के साथ संध्या में एक भोज का भी आयोजन खुशहाली में किया गया. इस मौके पर विधायक गिरिधारी यादव, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, सीओ मनोज कुमार, प्रमुख विजय यादव, मुखिया मंजु देवी, पूर्व मुखिया प्रमोद भगत, विधायक प्रतिनिधि नंदेश्वरी यादव, पंचायत समिति अरुण साह, प्रो. अनिल कुमार भगत, शिक्षक शंभु यादव, शंकर साव, संतोष कुमार भगत, सुरेंद्र साव आदि सैकड़ों गणमान्य एवं ग्रामीण मौजूद थे. ऋतुराज ने बातचीत में बताया कि कोई बच्चा प्राथमिक शिक्षा से ही यूपीएससी परीक्षा पास नहीं करता न ही उस समय इससे संबंधित कोई पैटर्न होता है, लेकिन छात्रों को सातवीं व आठवीं कक्षा से दिमाग में यूपीएससी परीक्षा के बारे में भरते रहना चाहिए. उससे इच्छा शक्ति बढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें