रजौन. करीब एक वर्ष पूर्व कटिया गांव में हुए बम कांड के मुख्य आरोपी मालती निवासी जनार्दन तांती को रजौन पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष गौतम बुद्घ ने बताया कि 14 अप्रैल 2014 को कटिया में हुए बम कांड में दीनदयाल तांती जख्मी हो गया था. कहा जा रहा है कि वे दोनों झोला में बम लेकर किसी घटना को अंजाम देने आये थे,
लेकिन बम दबाव के कारण स्वत: फट गया और खुद दीनदयाल का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया था. पुलिस ने पूर्व में ही दीनदयाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन जनार्दन तांती पुलिस की पकड़ से बाहर था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर कटिया गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के अलावे सअनि हरेंद्र सिंह व पुलिस बल शामिल थे.