बांका 12 : पंजवारा. थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बालक पास की दुकान से अपनी मां के साथ सामान लेकर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे एक ऑटो ने उसे सीधी टक्कर मार दी. घटना में बालक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी बालक को पंजवारा अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. दूसरी तरफ घटना के बाद अफरा-तफरी में ऑटो चालक वाहन के साथ भागने के प्रयास में विक्रमपुर मोड़ के समीप ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी और घर में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर चालक को अपने कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के बाद से जख्मी महेश्वर की मां की हालत चिंताजनक बनी हुई है.