35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी, मुश्किल में मेला भगवान मधुसूदन का रथ मेला कल

बौंसी: आधी अधूरी तैयारी के बीच मंदार क्षेत्र का ऐतिहासिक रथ यात्र मेला का आयोजन कल किया जायेगा. हजारों लोगों की आस्था से जुड़े भगवान मधुसूदन की रथयात्र को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ढीली है. बौंसी में देखने से ऐसा लगता नहीं कि कल यहां पर इतना बड़ा आयोजन होने वाला है. स्थानीय […]

बौंसी: आधी अधूरी तैयारी के बीच मंदार क्षेत्र का ऐतिहासिक रथ यात्र मेला का आयोजन कल किया जायेगा. हजारों लोगों की आस्था से जुड़े भगवान मधुसूदन की रथयात्र को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ढीली है. बौंसी में देखने से ऐसा लगता नहीं कि कल यहां पर इतना बड़ा आयोजन होने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रथयात्र की तैयारी को लेकर महज रथ को जैसे तैसे रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है. मंदिर के आस – पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

कोई साफ – सफाई की व्यवस्था नहीं है. भगवान मधुसून की रथयात्र में पहले जहां एक पखवारा से ही तैयायिां प्रारंभ हो जाती थी, वहीं अब इस मंदिर की व्यवस्था को कोई देखने वाला भी नहीं है. श्रद्घालुओं के लिए सबसे बड़ी समस्या पेयजल की होती है. करीब पचास हजार श्रद्घालु इसमें शामिल होने के लिए आते हैं. लेकिन उन्हें प्यासे ही वापस लौटना पड़ता है.

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कम से कम दो टैंकर पानी की व्यवस्था की जाये. मालूम हो कि भगवान मधुसूदन मंदिर के संचालन के लिए मंदिर प्रबंध समिति का गठन किया गया है, लेकिन वह समिति सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है. दूसरी सबसे प्रमुख समस्या यहां की यह है कि मंदिर के समीप भोली बाबा आश्रम है आश्रम से भक्तों की टोली भजन गाते हुए मंदिर तक आती है और उसके बाद रथयात्र आरंभ होता है, लेकिन उस सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि इस मार्ग से पैदल चलना काफी मुश्किल है. इस मार्ग में रहने वाले भंडारी पंडा, बबन झा, कौशल झा आदि ने बताया कि इस सड़क को बनवाने के लिए कितना ही बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कहा गया, लेकिन आज तक यह सड़क में मोरंग तब नहीं डाला गया जिससे रथयात्र एवं बौंसी मेला में आने वाले लोगो को काफी परेशानी होती है. प्रशासनिक उदासीनता एवं अन्य परेशानियों के बावजूद रथयात्र मेला अपने आप ही लोगों को खींच लाती हैं.

कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सीओ संजीव कुमार ने बताया कि पेयजल के लिए स्थानीय समाजसेवी निप्पु पांडेय द्वारा 20 जार पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही पीएचइडी विभाग को पेयजल समस्या की जानकारी दी जा रही है. जिला से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की जा रही है. मंदिर की साफ – सफाई की जा रही है. रही बात भोली बाबा रोड की तो किसी वाहन को पकड़ कर उसमें बालु का छिड़काव किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें