27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

अमरपुर . विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को अमरपुर नगर स्थित माधो साह ठाकुरबाड़ी में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष सचिदानंद शर्मा ने की. बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव में विजय हासिल करने एवं परिवर्तन रथ भ्रमण पर चर्चा की. कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी श्री संतोश सिंह ने कहा […]

अमरपुर . विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को अमरपुर नगर स्थित माधो साह ठाकुरबाड़ी में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष सचिदानंद शर्मा ने की. बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव में विजय हासिल करने एवं परिवर्तन रथ भ्रमण पर चर्चा की. कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी श्री संतोश सिंह ने कहा कि जब ये रथ प्रत्येक पंचायत में भ्रमण करेगी तो जनता में परिवर्तन का लहर दिखाई देने लगेगा. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी डा शंभुशरण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह, श्री नारायण शर्मा, सलील, नगर अध्यक्ष धर्मेंद साह, प्रेम शंकर भगत, बबली राय, पूनम पांडेय, नागेश्वर राय, वहीं शंभुगंज के अध्यक्ष ओम प्रकाश भगत सहित अन्य पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे. अपनी मांगों को लेकर सांख्यिकी स्वयं सेवक की बैठक अमरपुर . सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की बैठक प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गयी. इसमें सरकार की उदासीनता पर गहरा चिंता व्यक्त किया गया. सांख्यिकी स्वयं सेवक की विभिन्न प्रकार की मांग थी कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का मजदूरी सरकार नहीं दी है. स्वयं सेवकों द्वारा आगामी 28 जुलाई को मुख्यमंत्री का घेराव करने का फैसला लिया गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवीएस मुरारी राय ने किया तथा बैठक में विद्यानंद, विश्वकर्मा, नीतीश कुमार, उदय कुमार सिंह, मुकुल, सुजीत कुमार, आनंद कुमार, गौतम कुमार, विरेंद्र कुमार, रवि गुप्ता, विरेंद्र कुमार सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें