23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं दीप जले, कहीं दिल..

युवा महोत्सव में युवाओं ने बिखेरा कला का जलवा, झूम उठे दर्शक, दिखी बहुरंगी संस्कृति की झलक बांका: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ डीएम बी कार्तिकेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर युवाओं के एकांकी, गायन, शास्त्रीय गायन व भजन की प्रस्तुति […]

युवा महोत्सव में युवाओं ने बिखेरा कला का जलवा, झूम उठे दर्शक, दिखी बहुरंगी संस्कृति की झलक

बांका: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ डीएम बी कार्तिकेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर युवाओं के एकांकी, गायन, शास्त्रीय गायन व भजन की प्रस्तुति से टाउन हॉल में उपस्थित भीड़ झूम उठी. कार्यक्रम का आगाज स्वागत गान के साथ नेहा कुमारी एवं उनके सहयोगी ने किया. इसके बाद अशोक सिंह ने दुर्गा आराधना की प्रस्तुति की.

खड़हरा की 12वीं की छात्र अल्का झा ने कहीं दीप जले कहीं दिल गाकर सबका मन मोह लिया. प्रदीप कुमार ने पिया हा जी अली, दिव्या ज्योति ने शास्त्रीय संगीत तथा शंभुगंज की खुशबू ने भजन पेश किया. एमयूसीसी के आदित्य आनंद व उनकी टीम ने भ्रष्टाचार विषय पर एकांकी नाटक पेश किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन युवा खेल अधिकारी एल के सिंह ने किया. कार्यक्रम में वरीय समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय बीके दास, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सीडीपीओ रजनी कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, एमयूसीसी के निदेशक राजिक राज, पारितोश पारस सहित स्कूल के बच्चे व दर्शक उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका में संगीत के जानकार कृष्ण कांत ठाकुर, आलोक रंजन व रजनीश कुमार थे. प्रतिभागियों को अधिकतम दस अंक देने का प्रावधान था. प्रतिभागियों के चयन के बाद उन्हें प्रदेश स्तर के प्रतियोगिता के लिए बांका से चयन किया जायेगा. आज कार्यक्रम का अंतिम दिन है. हालांकि पहले दिन थोड़ी बहुत अव्यवस्था कार्यक्रम में बाधा बन कर आती रही.

उमेश ने जीता दिल

नगर भवन में आयोजित युवा महोत्सव के पहले दिन एक ऐसे कलाकार ने अपनी प्रस्तुति दी जो मंच पर अपने पैरों के बल नहीं बल्कि हथेली के दम पर मंच पर पहुंचे. नि:शक्त धोरैया निवासी उमेश कुमार ने साक्षरता गीत भाई बहना भूल ना जाना पढ़ने लिखने का आया जमाना गीत प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम के आयोजन कर्ता ने जानकारी दी कि उमेश इस कार्यक्रम का पहला व्यक्ति है जो कार्यक्रम के लिए पंजीकृत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें