22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाट पर बनेगा पुलिस पिकेट

बालू घाट पर बनेगा पुलिस पिकेटअमरपुर. बालू घाट पर गोलीबारी व हत्या की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बालू घाट पर पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया. गुरुवार की देर रात पतवैय बालू घाट पर गोलीबारी व मौत की खबर सुन कर जिला पदाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डा सत्यप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीसीएलआर, […]

बालू घाट पर बनेगा पुलिस पिकेटअमरपुर. बालू घाट पर गोलीबारी व हत्या की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बालू घाट पर पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया. गुरुवार की देर रात पतवैय बालू घाट पर गोलीबारी व मौत की खबर सुन कर जिला पदाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डा सत्यप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीसीएलआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीओ राजेश कुमार सिन्हा व जिले के कई अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने का बाद निर्णय लिया कि यहां पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही रात में जेनेरेटर की व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाये. इस व्यवस्था पर होने वाले खर्च का भुगतान संवेदक करेगा. हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्जछह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गयामृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, अमरपुर बालू घाट पर देर रात हुई हत्या के मामले में मृतक के भाई सुमन सिंह के बयान पर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की प्राथमिकी बालू संवेदक गुरुदास सिंह के द्वारा करायी गयी है. प्राथमिकी में लिखा है कि मेरे कंपनी के लोग जेठौर के समीप घोघा बियर के पास बालू का चलान काट रहे थे. वहीं पर कठैल गांव के मिथिलेश सिंह, निलेश सिंह, अवधेश सिंह, बाबू साहब सिंह, जमुआ गांव के घुटर सिंह के साथ अज्ञात हमलावर हथियार से लैस होकर अंधाधुन गोलियां चला कर मेरे भाई की हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एक आरोपी बाबू साहब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें