अमरपुर : केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्रधानमंत्री के आगामी बिहार दौरे का विरोध करने की बात पर चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री के बिहार के साथ किये गये वादे को पूरा नहीं करने पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में कहा गया कि यूपीए के शासन काल में कभी भी पाकिस्तान के द्वारा परमाणु बम से हमला करने की बात नहीं कही गयी थी. लेकिन मोदी के सत्ता में आने के बाद ही पड़ोसी देशों के द्वारा ऐसी बात कही जाने लगी है. साथ ही आगामी 11 जुलाई को होने वाले धरना कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी और प्रखंड के सभी कांग्रेसी को धरना में शामिल होने का आह्वान किया.
बैठक में सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, अजय कुमार चक्रवर्ती, सत्यजीत प्रकाश, नंद किशोर साह, अनिल कुमार झा, उमाशंकर दास, कैलाश झा, बलराम यादव, राजेश घोशाल, अर्जुन यादव, राकेश भगत, पृथ्वी राज चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित थे.