बांका: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आठ से 14 जुलाई 2015 तक राशन-केरोसिन के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा निर्गत कूपन का वितरण किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कूपन का वितरण पुराना राशन कार्ड, लाल, पीला एवं हरा कार्ड को देख कर लाभुकों को इसका लाभ दिया जायेगा. संबंधित पंचायत के पंचायत भवन में लाभुक पहुंच कर इसका लाभ उठा सकेंगे.
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 पंचायत के पंचायत भवन में कूपन वितरण किया जायेगा. इसके लिए पंचायत सेवक, विकास मित्र, एवं राजस्व कर्मी सहित अन्य को लगाया गया है.
समुखिया में पंचायत समिति अशोक मंडल एवं विकास मित्र लक्ष्मी देवी, बहेरा में राजस्व कर्मचारी, समरजीत सिंह एवं विकास मित्र लक्ष्मी देवी, डाड़ा रवि पोद्दार पंचायत समिति, मिथलेश कुमार एवं विकास मित्र कन्हाय दास को लगाया गया. अन्य सभी पंचायतों में अन्य कर्मी को लगाया गया. पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गयी है, जिसमें प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड पशुपालक पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है.