Advertisement
दिन-प्रतिदिन जजर्र हो रहा स्टेट हाइवे
बौंसी: पिछले दो दिनों से बौंसी-हंसडीहा मार्ग पर महाजाम से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मालूम हो कि बौंसी-हंसडीहा स्टेट हाइवे विभागीय लापरवाही की वजह से दिन प्रतिदिन जर्जर होता जा रहा है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी? पीडब्लूडी तो इस ओर से […]
बौंसी: पिछले दो दिनों से बौंसी-हंसडीहा मार्ग पर महाजाम से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मालूम हो कि बौंसी-हंसडीहा स्टेट हाइवे विभागीय लापरवाही की वजह से दिन प्रतिदिन जर्जर होता जा रहा है.
ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी? पीडब्लूडी तो इस ओर से लगभग आंखें मुंदे हुए है. रविवार को जब विभाग के कार्यपालक अभियंता सिद्घेश्वर प्रसाद से सड़क की समस्या के बारे में जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि 9 जून को टेंडर खुलेगा इसके बाद संवेदक द्वारा पथ को मोटरेबुल करने का कार्य किया जायेगा, लेकिन संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ होने के पहले ही इस पथ पर रात्रि सेवा के लिए चल रहे बसों का परिचालन बंद हो चुका है. इसकी वजह से रांची, बोकारो, धनबाद, कोलकाता आदि शहरों से यहां के लोगों का संपर्क कट सा गया है. इस समस्या से बौंसी बाजार के व्यवसायी राजाराम अग्रवाल, व्यवसायी संघ अध्यक्ष राजू सिंह, शशि भगत आदि ने भी विभाग से पूरे सड़क में बने गड्ढों को भरवाने की मांग की. इसपर विभाग के कनीय अभियंता द्वारा तत्काल बोल्डर आदि डाल कर गड्ढे भरवाने का काम रविवार देर शाम प्रारंभ हुआ.
इन दिनों स्थिति यह है कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क यह बता पाना मुश्किल होता जा रहा है. शनिवार रात से ही भलजोर से महाराना बांध तक वाहनों की कतार लग गयी है. खासकर ट्रक चालकों की समस्या तब बढ़ जाती है जब उनके वाहन पर रखा कच्चा सामान खराब होने लगता है. कई ट्रक चालकों ने तो स्थानीय लोगों से सहयोग की भी अपील की है. ट्रक चालक धीरेंद्र यादव, विनोद मंडल, शाहवाज हुसैन आदि ने बताया कि वाहन के गड्ढे में फंस जाने पर तीन से चार हजार रुपये अतिरिक्त खर्च कर स्थानीय लोगों से निकलवाना पड़ता है. रविवार को भी स्थानीय एक व्यक्ति के सहयोग से जेसीबी मंगवाकर गुरिया मोड़ समीप फंसे वाहनों को निकाला गया. दिन भर प्रशासन को सड़क से जाम को हटवाने में काफी पसीना बहाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement