बांका: मैं तमाम बिहार का दौरा कर चुका हूं. विप चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. उक्त बातें रविवार को विधान परिषद चुनाव कैंपन के सिलसिले में बांका के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कही. उन्होंने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई के गंठबंधन में ज्यादातर उम्मीदवार अपराधी छवि के हैं जो चुनाव में धन बल का प्रयोग कर रहे हैं.
नीतीश पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार में फिर से जंगल राज टू की शुरुआत हो चुकी है जिसको भाजपा आगामी विधान सभा चुनाव में रोक कर रहेगी. वही महिला की भागीदारी को लेकर कहा कि हमारी पार्टी में महिलाओं को बराबरी का हिस्सा दिया जा रहा है. लालू नीतीश पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों घोटाले बाज के श्रेणी में आते हैं जिसमें एक साबित हो चुके हैं. वही दूसरे को सजा होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
धान क्रय में किसानों को समर्थित मूल्य नहीं मिल रहा है. पिछली बार 1580 करोड़ को घोटाला हुआ है. चारा घोटाला के तर्ज पर धान क्रय में घोटाला हुआ है. दम है तो नीतीश कुमार इसको जांच करा कर देखे. नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि रावण के बाद अगर कोई अहंकारी है तो नीतीश कुमार हैं. महादलितों का अपमान करने वाले, नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश करने वाले नेता हैं. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. चारों तरफ अराजकता का माहौल है. जिसको आगामी चुनाव में जनता से मुंहतोड़ जवाब मिलने वाला है. मौके पर विधायक राम नारायण मंडल, प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव, सुरेंद्र कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास सिंह, रालोसपा के विपिन कुशवाहा सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे.