रजौन: थाना क्षेत्र के हरना गांव में शनिवार को एक सीमेंट व्यवसायी व उसके परिवार वालों को गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना में सीमेंट विक्रेता मो नसरउद्दीन, मो हेलाल अख्तर के अलावा मो इमरोज, मो शाहनवाज, मो अब्दुल अन्नान, बीबी कनीज फातिमा, मो बेलाल बुरी तरह जख्मी हो गये. इस बाबत रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज भी की गयी है.
मो हेलाल अख्तर ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी बीच मो रकीब, मो अबूजर, मो इलियास , मो हसीब आदि ने उस पर फरसा व धारदार हथियार से प्रहार कर दिया.
सभी घायलों का इलाज रजौन अस्पताल में डा दिलीप कुमार की देख-रेख में कराये जाने के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया. हेलाल का कहना था कि उक्त अभियुक्तों द्वारा दुकान से रंगदारी की मांग की जा रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.