धोरैया: उर्दू प्रोन्नत मध्य विद्यालय जयपुर में बच्चों के बीच परोसे गये एमडीएम में कीड़ा निकलने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बीइओ के निर्देश पर प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की़ मध्याह्न भोजन साधनसेवी संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि जांचोपरांत कीड़ा निकलने की बात सत्य पायी गयी़.
विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व उपस्थित छात्रों ने भी कीड़ा निकलने की बात कही़ रसोइया ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोयाबिन में ही कीड़ा था़ एमडीएम साधनसेवी ने बताया कि वे इसकी जांच रिपोर्ट जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी को सौंपेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी़ गौरतलब हो कि विद्यालय में कीड़ा निकलने की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाषित की गयी थी.
इसके आलोक में बीइओ असफाक आलम के निर्देश पर एमडीएम साधनसेवी द्वारा मामले की जांच की गयी़ बताते चलें कि एमडीएम में क्रीड़ा निकलने से अब तक सूबे के स्कूलों में बच्चों की हुई मौत के बाद भी धोरैया के स्कूलों में एमडीएम में कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है़ जब कोई मामला सामने आ जाता है तो कुछ दिनों तक विशेष सतर्कता बरत कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है़ संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भी समय समय पर जांच नहीं किये जाने से कोई ना कोई अनहोनी होते रहती है़