बाराहाट: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली सड़क की जजर्र स्थिति से वाहन चालक परेशान हैं. सड़क इतनी जजर्र है कि इस पर चलना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है.
मंगलवार को खड़हरा ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रक का गुल्ला जजर्र सड़क होने के कारण टूट गया. इसके बाद खराबी को दूर करने को लेकर चले ड्रामे के बीच भागलपुर-दुमका स्टेट हाइवे पर करीब दस किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. आलम यह था की लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही थी.
शाम करीब पांच बजे के आप पास खराब ट्रक को ठीक किया जा सका. इसके बाद धीरे धीरे वाहनों का परिचालन संभव हो सका. इस जाम के कारण यात्रियों को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. इसकी वजह से खासकर ज्यादा परेशानी दूर-दराज के यात्रियों को हुई.