शंकर हाइब्रीड धान योजना प्रति किसान को 600 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. तनाव रोधी धान प्रत्यक्षण में 1500 रुपया का अनुदान दिया जायेगा. इस योजना का लाभ क्षेत्र के 250 किसानों को प्रति एकड़ दिया जायेगा. सुगंधित धान योजना में 1500 रुपये अनुदान दिया जायेगा. इस योजना का लाभ क्षेत्र के 72 किसानों को दिया जायेगा.
जीरो टिलेज प्रत्यक्षण में प्रति किसानों को प्रति एकड़ 200 रुपये अनुदान दिया जायेगा. इस योजना में क्षेत्र के 72 किसानों को लाभ दिया जायेगा. बीज ग्राम योजना अंतर्गत भी किसानों को अनुदान राशि पर बीज दिया जायेगा. बीएओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि तत्काल किसानों के द्वारा आवेदन लेकर शंकर हाइब्रीड धान, मुख्य तीव्र बीज विस्तार योजना, श्री विधि धान प्रत्यक्षण योजना का धान बीज दिया जा रहा है.