बेलहर. प्रखंड अंतर्गत झिकुलिया पंचायत में इंदिरा आवास योजना में विभाग की लापरवाही के कारण बीपीएल सूची के सात अंक वाली महिला को इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल कर अब बीपीएल सूची के आठ अंक वाले को मिलने लगा है.
इस पर भगवानपुर गांव की कौशल्या देवी पति स्व सुक्कर राय ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर शिकायत की है, लेकिन शिकायत के एक माह बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई अब तक नहीं की गयी. इसने अपने आवेदन में बताया है कि मेरा नाम बीपीएल सूची के क्रमांक 868 पहचान संख्या 33242 में 7 अंक है जो इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची में भी है.
उसके बाद भी हमें इंदिरा आवास का लाभ नहीं देकर 8 अंक वाले को दिया जाने लगा है. उसने अपने आवेदन में बताया है कि वह एक अत्यंत गरीब विधवा महिला है जो अपना एवं अपने परिवार का भरन पोषण मजदूरी कर करती है तथा मेरा मकान मिट्टी एवं खपड़ा का बना है जो बरसात के मौसम में पूरी तरह भींग जाता है. कई बार प्रखंड का चक्कर काट कर परेशान होने के बाद जिला जनता दरबार में भी आवेदन दे चुकी है, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.