अमरपुर: वर्षा होते ही किसानों के चेहरे पर रौनक आ गयी. किसान प्रखंड कृषि कार्यालय धान के बीज के लिए पहुंचने लगे हैं. इसके लिए वे कृषि कार्यालय में आवेदन जमा कर रहे हैं.
कृषि कार्यालय में व्यवस्था: अमरपुर प्रखंड के सभी नगर पंचायत के साथ-साथ 19 पंचायतों के सभी किसानों को सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर मिलने वाली बीज में लगभग 3566 किसानों को लाभ देने की योजना कृषि कार्यालय के द्वारा निर्धारित की गयी है.
किस योजना से मिलेगा लाभ : श्री विधि धान प्रत्यक्षण में प्रति किसानों को सरकार द्वारा 2500 रुपये का अनुदान दिये जायेगा. इसमें क्षेत्र के 393 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. तनाव रोधि प्रत्यक्षण में 1500 सौ रुपये अनुदान व 250 किसानों को लाभ दिया जायेगा. जीरो टिलेज प्रत्यक्षण व मशीन से जुताई मद में 2000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. इसमें 154 किसानों को लाभ देने की योजना है. पैडी ट्रांसप्लांटर प्रत्यक्षण में 175 किसानों को लाभ दिया जायेगा, जिसमें किसानों को 2000 रुपये अनुदान के रूप में दिया जायेगा. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें 352 किसानों को लाभ दिया जायेगा.
साथ ही कृषि विभाग में किसानों के लिए सरकार के द्वारा तरह-तरह की योजना चलायी जा रही है. किसानों को बीज लेने के अपना आवेदन जमा कर हर योजना लाभ ले सकतें है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि कार्यालय में स्टॉल लगा हुआ है. किसान अपने पसंद से बीज लेकर खेतों में बीज उपचार कर सकते हैं.