बांका. अवैध बालू कारोबार को लेकर पिछले दिनों आइजी बच्चू सिंह मीना के बालू घाटों पर छापेमारी के बाद से ही बालू कारोबारियों में हड़कंप है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने अवैध बालू उठाव के मामले पर लगातार कई दिनों तक खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी.
उसके बाद आइजी श्री मीणा ने रजौन, बांका, अमरपुर, कजरैली व अन्य थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर छापेमारी करते हुए कई ट्रैक्टर व ट्रक को पकड़ा था और अवैध बालू उठाव को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये थे. उसके बाद से लगातार डीएम साकेत कुमार व एसपी डा सत्य प्रकाश ने इन थानों का औचक निरीक्षण किया.
सोमवार को एसपी डा प्रकाश ने बताया था कि बालू घाटों पर छापेमारी जारी रहेगी. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आइजी श्री मीणा ने रजौन के थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया है. हालांकि इस संबंध में एसपी डा प्रकाश का कहना है कि वह अभी डीएम के साथ मीटिंग में है. उनको इस प्रकार की जानकारी नहीं है.