तीन साल से जमे कर्मी को जल्द हटायें : न्यायमूर्ति
जल्द कराया जायेगा जिला जज के आवास व कार्यालय का निर्माण
बांका:
इस मौके पर उन्होंने कई निर्देश भी दिये. उन्होंने वैसे कर्मी जिनका तीन वर्ष या उससे ज्यादा का वक्त यहां हो चुका है उनका स्थानांतरण यथाशीघ्र करने का भी निर्देश दिया. इससे पूर्व सुबह अतिथि गृह में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. इसके बाद डीएम बी कार्तिकेय तथा एसपी पुष्कर आनंद के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जिला जज के आवास, कार्यालय व न्यायाधीश के आवास का निर्माण यथाशीघ्र करवाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कोर्ट परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का भी निर्देश दिया. न्यायमूर्ति श्री सिन्हा जिला अधिवक्ता संघ व जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद झा, अंजनी कुमार झा, सचिव महेश्वरी यादव, मनोज दीक्षित, प्रदीप चक्रवर्ती न्यायमूर्ति से मिले. इस दौरान उन्होंने मांग की कि जिला कोर्ट की स्थापना यथाशीघ्र करने, फ्रेंकिंग मशीन को हर वक्त चालू स्थिति में रखने, परिवार न्यायालय की स्थापना करने, कोर्ट कंपाउंड की सुरक्षा बढ़ाने तथा न्यायिक दंडाधिकारियों व अपर जिला व सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति करने की मांग की.