अमरपुर. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बच्चू सिंह मीना द्वारा गुरुवार को अवैध बालू घाटों पर छापेमारी में जब्त ट्रैक्टर व गाड़ी मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. इतना ही नहीं यह सब होने के बाद भी अब तक थाना क्षेत्र में बालू डंपिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. शुक्रवार को भी क्षेत्र के संग्रामपुर, लौसा, भट्टीचक सहित अन्य जगहों पर बालू डंपिंग करने का काम जारी था. अमरपुर नगर पंचायत में नौ इंट्री लगने के बावजूद भी किसके इसारे पर नौ इंट्री में गाड़ी प्रवेश करने की इजाजत दे दी जाती है, जबकि सिहुड़ी मोड़, सुलतानपुर, थाना के समीप पर चौकीदार की नियुक्ति भी की गयी है. इसके बाद भी भारी वाहनों को प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा रही है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जिस गाड़ी के द्वारा निर्धारित रकम की अदायगी की जाती है. वैसे गाड़ी को नौ इंट्री में प्रवेश करने दे दिया जाता है. शेष गाड़ी को अधिकारी के दिखावे के लिए कतार बद्ध लगा दिया जाता है. मारपीट मामले की जांच नहीं अमरपुर. थाना क्षेत्र के बाजा गांव में पिछले दो दिन पूर्व ही धार दार हथियार से हमला कर राजेंद्र मेहतर को जख्मी कर दिया था. जख्मी राजेंद्र मेहतर ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी, लेकिन उस समय उनका आवेदन लेकर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने अब तक न तो जख्मी के घर पर जाकर मामले की जांच की और ना ही प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की ही जहमत उठायी. पुलिस द्वारा जांच नहीं करने पर पीडि़त परिवार ने थाना आकर न्याय की गुहार लगायी कि उक्त लोग हमलोग को बहुत सता रहा है. घर का सारा समान फेंक दिया है. लेकिन फरियादी के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
BREAKING NEWS
वाहन मालिकों पर अब नहीं हुई प्राथमिकी
अमरपुर. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बच्चू सिंह मीना द्वारा गुरुवार को अवैध बालू घाटों पर छापेमारी में जब्त ट्रैक्टर व गाड़ी मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. इतना ही नहीं यह सब होने के बाद भी अब तक थाना क्षेत्र में बालू डंपिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement