Advertisement
अब तक चालू नहीं हुआ है अस्पताल
बांका: बांका शहर के सबसे व्यस्त इलाका गांधी चौक के समीप करीब 30 सीट वाला अस्पताल था. जिसका भवन अब भी है. उसमें स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कार्यालय चलते हैं. यह अस्पताल अब भी चालू होने की स्थिति में है. लोगों को समुचित इलाज मिल सके इसके लिए तत्कालीन बांका विधायक सह पूर्व मंत्री […]
बांका: बांका शहर के सबसे व्यस्त इलाका गांधी चौक के समीप करीब 30 सीट वाला अस्पताल था. जिसका भवन अब भी है. उसमें स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कार्यालय चलते हैं. यह अस्पताल अब भी चालू होने की स्थिति में है. लोगों को समुचित इलाज मिल सके इसके लिए तत्कालीन बांका विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने सौ शय्या अस्पताल का निर्माण कराया था.
होती है परेशानी : विधायक ने स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल का निर्माण कराया था. उनकी सोच थी कि सदर अस्पताल बनने से लोगों को अच्छी व्यवस्था मिल सकेंगी. मंत्री पद पर रहते हुए श्री मंडल ने सदर अस्पताल का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के वक्त ही श्री मंडल ने घोषणा की थी कि अनुमंडल अस्पताल को चालू करवाया जायेगा. जिसके बाद स्वास्थ्य मेले में पहुंचे तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने एक माह के अंदर अनुमंडल अस्पताल को चालू करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक यह चालू नहीं हुआ है. इसके चालू नहीं होने पर शहर के लोगों को इलाज के लिए उतने दूर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. समस्या रात के वक्त और विकट हो जाती है जब अस्पताल पहुंचने के लिए एक भी रिक्शा और ऑटो नहीं मिलता है.
कहते हैं सीएस
सीएस जितेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की कमी की वजह से अनुमंडल अस्पताल को चालू नहीं किया जा रहा है. चिकित्सक उपलब्ध होने के बाद इसे चालू किया जायेगा.
कहते हैं विधायक
विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि जिस वक्त मैं मंत्री था, तभी सदर अस्पताल का निर्माण कराया था. ताकि लोगों का पूरा इलाज हो सके. अनुमंडल अस्पताल को चालू कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गयी थी. फिर विधायक नहीं बने तो यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इस सरकार को लोगों की समस्या से कुछ भी लेना देना नहीं है. इस बार भी विधायक बने हैं. फिर से प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement