21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेआम बिक्री: हाइकोर्ट के आदेश की जिले में उड़ायी जा रही है धज्जियां, टाउन थाने की सह पर बिक रहा गुटखा

बांका: हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी शहर में गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. कुछ स्थानों पर डर की वजह से दुकानदार काले पन्नी में गुटखा रखते हैं और ग्राहक को देते हैं. इस प्रकार से अगर बांका पुलिस के सह पर हाइकोर्ट के नियम की धज्जी उड़ेगी तो आमलोग किस पर भरोसा […]

बांका: हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी शहर में गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. कुछ स्थानों पर डर की वजह से दुकानदार काले पन्नी में गुटखा रखते हैं और ग्राहक को देते हैं. इस प्रकार से अगर बांका पुलिस के सह पर हाइकोर्ट के नियम की धज्जी उड़ेगी तो आमलोग किस पर भरोसा करेंगे. कुछ स्थानों पर टांग कर तो कुछ स्थानों पर काली पन्नी में दुकानदार गुटखा रखते है. हालांकि ग्राहक द्वारा मांगने पर चुप होने का इशारा दिया जाता है. उसके बाद गुटखे को निकाल कर उसके हाथ में देते हैं. गुटखा की बिक्री चोरी से किये जाने पर दुकानदारों द्वारा उसका कीमत दाम से ज्यादा वसूला जाता है.
सभी चौके पर मिलता है गुटखा. शहर के प्राय: सभी चौक चौराहे व अन्य दुकानों में गुटखा मिल जाता है. गुटखा खाने वाले लोग बेहिचक किसी भी दुकान में पहुंच कर गुटखा खरीद सकते हैं. शहर के गांधी चौके से कटोरिया रोड, अमरपुर रोड, मुख्य बाजार सहित कई दुकानों में खुलेआम गुटखा मिल जाता है. हालांकि बीच-बीच में प्रशासन द्वारा छापेमारी होने के बाद दुकानदार सचेत हो जाते है, लेकिन दो-चार दिन बाद धड़ल्ले से इसकी बिक्री होने लगती है.
थाने के आसपास भी बिकता है गुटखा
थाने के आसपास में कई दुकानें है जहां धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री की जाती है. लोगों का मानना है कि जब थाने के नजदीक वाली दुकान में धड़ल्ले से गुटखा की बिक्री की जाती है और उस पर प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पाती है तो अन्य दुकानों में प्रशासन की नजर कैसे पहुंचेगी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसएन सिंह ने बताया कि गुटखा विक्रेता को पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें