इसे विभाग का सौतेलापन व्यवहार नहीं तो और क्या कहा जाये कि एक ही बाजार के पश्चिम दिशा में बसे लोगों के घरों-घरों तक पीएचइडी विभाग पेयजल सुविधा पहुंचा रही है, वहीं सड़क के पूर्वी दिशा में बसे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. गरमी के इस मौसम में जलस्तर के नीचे चले जाने से पेयजल की समस्या और भी गंभीर हो गयी है.
करीब चार वर्ष पूर्व विभाग द्वारा बाजार वासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु बाजार के पश्चिम दिशा में न सिर्फ पाइप लाइन बिछाया गया, बल्कि जगह-जगह नलों की सुविधा मुहैया करायी गयी इसके अलावे घर-घर तक पानी सप्लाई का कनेक्शन भी दिया गया, लेकिन सड़क के पश्चिम तरफ पाइप लाइन बिछाये जाने की दिशा में आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. रजौन बाजारवासी इस बार ऐसे मामलों में जनप्रतिनिधियों से इसका हिसाब लेने के मूड में है.