27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के साथ बैठक 14 को

बांका. आनेवाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जिले के जदयू कार्यकर्ता के साथ मुख्यमंत्री आगामी 14 जून को बैठक करेंगे. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि उनके आवास पर बैठक आयोजित की गयी है. इसमें जदयू के सभी […]

बांका. आनेवाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जिले के जदयू कार्यकर्ता के साथ मुख्यमंत्री आगामी 14 जून को बैठक करेंगे. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि उनके आवास पर बैठक आयोजित की गयी है. इसमें जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष व जदयू के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. बदले गये तीन प्रखंड अध्यक्ष बांका. जदयू ने जिला अंतर्गत तीन प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष को बदल दिया है. जदयू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि चांदन प्रखंड के लिए प्रमोद मंडल, बाराहाट के लिए वभनगांवा गांव के कैलाश मंडल व बौंसी प्रखंड के लिए शोभापातर के बाबू राम वासुकी को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही कटोरिया प्रखंड के सुपहा भौरोपुर गांव के दिनेश यादव को जिला सचिव मनोनीत किया गया है. अजय भारती बने जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बांका. संगठन में जान फूंकने के लिए जदयू ने मंगलवार को कई अहम फैसले लेते हुए दो जिलाध्यक्ष सहित तीन प्रखंड अध्यक्ष व एक जिला सचिव का मनोनयन किया. जिसकी पुष्टि प्रदेश से भी हो गयी है. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष के तौर पर मनीष कुमार व महादलित प्रकोष्ठ के लिए अजय भारती का चयन किया गया. इनके चयन पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, रितेश चौधरी, मो नवाब अंसारी, उच्चेश्वर प्रसाद सिंह, जैनेंद्र कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें