बांका: सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ बांका द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन रविवार को भाजपा प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव को सौंप कर वर्तमान सरकार से समायोजन कराने की मांग की. आवेदन में कहा कि कर्मियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया गया है.
बावजूद इसके सरकार ने सांख्यिकी कर्मी को काम से हटा दिया है. इसके एवज में आंदोलन व धरना करने पर सरकार द्वारा कमेटी गठन कर दिया गया. कमेटी गठन होने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. संघ ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए पुन: सभी कर्मी को कार्य पर वापस लाने की मांग की. मौके पर अंगद कुमार, सुमित कुमार, जय किशोर यादव, विनय कुमार राय, राहुल रंजन, रमन कुमार, योगेंद्र कुमार दास, संजीत देव, विमल देव, वासुदेव कुमार, मिंटू यादव आदि उपस्थित थे.