30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया व चांदन क्षेत्र की बड़ी नक्सली घटनाएं

प्रतिनिधिबेलहर : बेलहर, कटोरिया व चांदन की बड़ी नक्सली घटनाएं(1) 3 नवंबर 2005- आनंदपुर ओपी के गौरा गांव में काली पूजा मेला के दौरान नक्सली हमले में दारोगा भगवान सिंह एवं दो आरक्षी शहीद.(2) 26 फरवरी 2011-जयपुर ओपी के मांझीडीह में पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ में छह हार्डकोर नक्सली ढेर और एक जिंदा […]

प्रतिनिधिबेलहर : बेलहर, कटोरिया व चांदन की बड़ी नक्सली घटनाएं(1) 3 नवंबर 2005- आनंदपुर ओपी के गौरा गांव में काली पूजा मेला के दौरान नक्सली हमले में दारोगा भगवान सिंह एवं दो आरक्षी शहीद.(2) 26 फरवरी 2011-जयपुर ओपी के मांझीडीह में पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ में छह हार्डकोर नक्सली ढेर और एक जिंदा पकड़ाया. (3) 2 सितंबर 2011- कटोरिया के घघरीजोर गांव में सुलो मंडल की हत्या. (4) 31 दिसंबर 2011- आनंदपुर ओपी के बेहरार गांव में नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगा कर सिमुलतला के कनौदी से अगवा किये गये चार लोगों की गला रेत कर हत्या. (5) 21 मार्च 2012- नक्सली बंदी को सफल बनाने हेतु बाइक सवार नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग और चार वाहनों को आग के हवाले करना. (6) 27 जुलाई 2014- सूइया और तेतरिया चौक पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाना. (7) 15 अगस्त 2014- तेतरिया और लेटवा स्कूल में काला झंडा फहराना. (8) 18 सितंबर 2014- बाइक सवार नक्सलियों द्वारा हथियार लहरा कर जबरन दुकानों को बंद कराना. (9) 25 जनवरी 2006 को नक्सलियों द्वारा खेसर पंचायत भवन में चल रहे थाना को बम से उड़ा दिया. इसमें एक बिहार पुलिस कार्य पर तैनात थे जिसे चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. इस दौरान नक्सली ने पांच राइफल भी लूट लिये थे. (10) 1992 में नक्सलियों ने हीरा सिंह की हत्या कर दी थी. (11)2005 में बेलहर में नक्सलियों ने मुखिया अनिल यादव की हत्या कर दी थी. (12) जिलेविया मोड़ के पास नक्सलियों ने एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को जलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें