शब-ए-बरात पर दो पक्षों में तनावएसडीपीओ और एसडीओ मौके पर कर रहे है कैंप : एसपीबांका/ धोरैया प्रखंड के पैर पंचायत के उचडिया गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही करीब सात एकड़ गैर मजरूआ जमीन पर दो धार्मिक स्थल हैं. 1991 में इसी जमीन पर एकाधिकार को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया था. इसके आलोक में भागलपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी, एसपी, एसडीओ समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थित में आम सहमति से एक पक्ष को ढ़ाई डिसमिल जमीन धार्मिक स्थल के लिए दी गयी थी, जहां वर्तमान में धार्मिक स्थल बना हुआ है. मंगलवार की शाम शब-ए-बरात को लेकर नवाज अदा करने पहुंचे एक पक्ष को दूसरे पक्ष ने खदेड़ दिया. दोनों पक्षों के बीच पथराव की बात भी कही जा रही है. इससे गांव में तनाव का माहौल है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ने की बात सामने आ रही है. इधर घटना की सूचना पर बांका के एसडीओ अभिनाश कुमार सहित प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप किये हुए है. समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर समस्या के समाधान की बात कही जा रही थी. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीण भयभीत हंै. गांव में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी कैंप किये हुए हैं.कहते हैं एसपी कई बार से यहां पर विवाद हो चुका है. शब-ए-बरात के अवसर पर दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हुआ है, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. एसडीओ और एसडीपीओ कैंप कर रहे हंै. स्थिति नियंत्रण में है. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका
BREAKING NEWS
उचडिया में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
शब-ए-बरात पर दो पक्षों में तनावएसडीपीओ और एसडीओ मौके पर कर रहे है कैंप : एसपीबांका/ धोरैया प्रखंड के पैर पंचायत के उचडिया गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही करीब सात एकड़ गैर मजरूआ जमीन पर दो धार्मिक स्थल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement