अब ऐसे शिक्षक जिन्होंने शिक्षा माफिया से प्रमाण पत्र लिया था अब उनके दरबाजे पर जाकर कुछ हल निकालने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन शिक्षा माफिया से घर पर मुलाकात ही नहीं हो पा रही है. शिक्षा माफिया के दलाल द्वारा सभी फर्जी शिक्षकों को आश्वासन दिया जाता है कि सर आप ही लोगों के काम से पटना में बैठे हुए हैं.
शिक्षक जब मोबाइल नंबर की मांग दलाल से करते हैं तो वे कहते हैं कि उनसे अभी बात नहीं होगी. फोन पर बात करने पर सारा माजरा ही बिगड़ जायेगा. आप लोग शांत होकर अपना कागजात जमा कर दें. सारा मामला विभाग से हो जायेगा. ऐसे में कई महिला शिक्षक अपने कागजात नहीं जमा करने की भी बात सोच रही है. सभी फर्जी शिक्षक प्रतिदिन मैनेज करने के लिए बांका, भागलपुर से लेकर हर तरह के हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. बीइओ जमशेद अंसारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को कागजात जमा करने के लिए कह दिया गया है. सभी कागजात जल्द ही जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दी जायेगी.