28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह: आस्था फाउंडेशन कर रहा आयोजन,101 जोड़े का होगा विवाह

शंभुगंज प्रखंड परिसर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए 75 जोड़े से अधिक का नामांकन किया जा चुका है. समारोह में शामिल होने के लिए 29 मई तक का समय निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम में वर-वधू की ओर से आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी है. […]

शंभुगंज प्रखंड परिसर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए 75 जोड़े से अधिक का नामांकन किया जा चुका है. समारोह में शामिल होने के लिए 29 मई तक का समय निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम में वर-वधू की ओर से आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी है.
बांका: आस्था फाउंडेशन बांका के तत्वावधान में शंभुगंज प्रखंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 31 मई को आयोजित किया जायेगा. इसमें 101 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. इसकी जानकारी आयोजनकर्ता सह आस्था फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह ने देते हुए बताया कि इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष जिले के विभिन्न प्रखंडों में विगत पांच वर्षो से किया जा रहा है. शादी में आने वाला जो भी खर्च है, वह आस्था द्वारा निर्वहन किया जाता है.

विवाह कार्यक्रम में बौंसी प्रखंड के दिलीप टुडू एवं बरामय हेंम्ब्रम, कारू राय के संग ललिता कुमारी, सरिता हेंम्ब्रम के संग अनिल मरांडी, सुरेंद्र रविदास के संग जुली कुमारी सहित 75 जोड़े से अधिक का नामांकन किया जा चुका है. समारोह में शामिल होने के लिए 29 मई तक समय निर्धारित की गयी थी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वर वधू की ओर से आये लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी आस्था फाउंडेशन की ओर सी की जाती रही है. इस कार्यक्रम में भी सारी व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें