प्रतिनिधि, शंभुगंजप्रखंड क्षेत्र में आये दिन चोरी जैसी वारदातों में काफी वृद्धि पुलिस निष्क्रियता को उजागर करती है. थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रहार व मालड़ा गांव में एक सप्ताह पूर्व एक ही रात चार घरों में लाखों की संपत्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. वहीं गुलनी पंचायत अंतर्गत कुशाहा गांव में बीते सोमवार की रात अमल कुमार सिंह पिता स्व सदानंद सिंह के घर में चोरों द्वारा नगदी, जेवरात सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गयी. चोरी की गयी समान लगभग लाखों रुपये की बतायी जा रही है. जानकारी हो कि गृहस्वामी श्री सिंह के यहां एक वर्ष पूर्व भी चोरी हुई थी. पीडि़त श्री सिंह ने पूर्व में हुए अपने घर में आठ मई 2014 को हुई चोरी की बाबत कहा कि पूर्व की चोरी से अब तब हम लोग संभल नहीं पाये थे कि चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम देकर आर्थिक तंगी की मार झेलने को विवश कर दिया. चोरों में पुलिस के प्रति भय समाप्त होने का सीधा उदाहरण है. पूर्व मुखिया का निधन शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के छत्रहार पंचायत के पूर्व मुखिया नंद कुमार सिंह उर्फ नंद बाबू का निधन बुधवार की सुबह उनके पैतृक आवास पर हो गया. पूर्व मुखिया श्री सिंह महीनों से बीमार चल रहे थे. मुखिया जी के निधन की खबर सुन कर ग्रामीणों के साथ – साथ उनके शुभ चिंतकों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लग गयी. मृतक मुखिया लगभग 87 वर्ष के थे. इनके निधन पर प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह, छत्रहार पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया रमनी सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह, अरविंद मिश्रा सहित अन्य लोगों ने दु:ख प्रकट किया है.
BREAKING NEWS
पुलिस से नहीं है चोरों को भय, लगातार हो रही चोरी
प्रतिनिधि, शंभुगंजप्रखंड क्षेत्र में आये दिन चोरी जैसी वारदातों में काफी वृद्धि पुलिस निष्क्रियता को उजागर करती है. थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रहार व मालड़ा गांव में एक सप्ताह पूर्व एक ही रात चार घरों में लाखों की संपत्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. वहीं गुलनी पंचायत अंतर्गत कुशाहा गांव में बीते सोमवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement