शादी के कुछ माह बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग करते हुए महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. विवाहिता ने इस विवाद की जानकारी अपने पिता को फोन पर दी. जिस पर पिता ने अपने आर्थिक तंगी की बात कहते हुए स्थिति में सुधार होने पर शक्ति के अनुसार समान देनी की बात कहते हुए पुत्री को ठीक से रहने का सलाह दी. इधर समय के साथ विवाहिता पर ससुराल वाले ने दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रखा.
इसके बाद पुलिस यादव देर रात में ही पुत्री के घर पहुंचा. जहां घर के बाहर एक खाट पड़ा हुआ था जिस पर कुछ कपड़ा रखा था इसके बगल में छोटा गैस लाइट रखा हुआ था वहीं घर में एक भी आदमी नहीं था. आसपास के लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. इसके बाद श्री यादव रात में ही टाउन थाना पहुंचे व इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची लेकिन रात में सभी लोग घर से फरार थे. विवाहिता के पिता द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर पुलिस पति सुरेश यादव, ससुर बाबुलाल यादव व उनकी पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है घर छोड़ कर सभी लोग फरार हैं.