बांका: जिले में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग के द्वारा डीजल अनुदान के लिए एक करोड़ 90 लाख की राशि आवंटित की गयी. इसकी जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव अशोक सिन्हा ने जिलाधिकारी बी कार्तिकेय व कृषि पदाधिकारी को समाहरणालय में दी.
श्री सिन्हा ने कृषि पदाधिकारी को आकस्मिक फसल योजना के तहत दी जा रही बीज के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने राशि का जल्द वितरण करने का निर्देश दिया, ताकि जहां सिंचाई के अभाव में खेत खाली रह गये हैं, उन खेतों में किसान फसल लगा सकें.
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि कोई भी खेत खाली नहीं रहे. डीजल अनुदान के तहत खेत में सिंचाई करवाने की बात कही. जानकारी हो कि इससे पहले जिले में डीजल अनुदान के तहत 2 करोड़ 60 लाख रुपये आये थे, जिसका वितरण किया जा रहा है.