प्रतिनिधि, बांकाबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 10वें दिन भी जारी रहा. जिला इकाई के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने सरकार की उदासीन रवैये पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों द्वारा शस्त्र को शस्त्रागार में जमा कर दिया गया है. बावजूद इसके सरकार नहीं चेती है. चक्का जाम से सरकार को काफी कठिनाई का भी सामना करना पड़ा है. सरकार कुंभ कर्ण की नींद में सोयी है. संघ मजबूर होकर 26 मई 2015 को डीएम एवं पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगी. वहीं जिला सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि मांग संवैधानिक है. 67-68 वर्षों बाद भी होम गार्डों की गरीबी, बेरोजगारी में कोई सुधार नहीं हुआ है. प्रजातांत्रिक व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार के दोरंगी नीति का शिकार होने से जवानों का बुरा हाल है. इसी कारण पूरे राज्य के होम गार्ड जवान एकजुट होकर आंदोलन करने को मजबूर है. आज आरपार की लड़ाई कर रहे हैं. सरकार अविलंब मांग पूरी नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर धनंजय मंडल, बालमुकंद सिंह, हृदय प्रसाद यादव, सुबोध, बचनेश्वर, हीरा लाल, गोपाल मंडल, कैलाश पासवान, सीतेश मंडल, उपेंद्र, प्रमोद, योगेंद्र, सिकंदर, अवध किशोर यादव सहित अन्य होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का हड़ताल 10 वें दिन जारी
प्रतिनिधि, बांकाबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 10वें दिन भी जारी रहा. जिला इकाई के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने सरकार की उदासीन रवैये पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों द्वारा शस्त्र को शस्त्रागार में जमा कर दिया गया है. बावजूद इसके सरकार नहीं चेती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement