35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में खराब हो रहे हैं चापानल

चांदन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोंडा सूईया पंचायत में पेयजल का घोर संकट छाया हुआ है. दर्जनों गांवों में पीएचइडी की लापरवाही से चापाकल बंद पड़ा है. स्थानीय बुद्घिजीवी, जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में बंद पड़े चापाकल की शीघ्र मरम्मती की मांग की है. बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि भीषण गरमी के चलते जिस भी चापानल […]

चांदन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोंडा सूईया पंचायत में पेयजल का घोर संकट छाया हुआ है. दर्जनों गांवों में पीएचइडी की लापरवाही से चापाकल बंद पड़ा है. स्थानीय बुद्घिजीवी, जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में बंद पड़े चापाकल की शीघ्र मरम्मती की मांग की है. बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि भीषण गरमी के चलते जिस भी चापानल में खराबी आयी है, उसे जल्द से जल्द मरम्मत करा दी जायेगी. सड़क पर लगते हैं हाट चांदन.

सूइया बाजार के मुख्य सड़क बजरंगबली मंदिर के समीप हाट लगने से जानमाल की खतरा बरकरार रहती है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गणेश चंद्र पांडेय एवं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत वर्णवाल ने डीएम से मुख्य सड़क पर से हाट को हटाने की मांग की है. साथ ही बाजार से बाहर सरकारी जमीन को चिह्नित कर हाट लगवाने की भी मांग की है.

ताकि खरीदार और दुकानदार दोनों सुरक्षित रह सके. सड़क हुआ जर्जर चांदन. सतलेटवा-सिमुलतला सड़क ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन वर्ष पूर्व सतलेटवा-चिंहुटजोर सड़क निर्माण चार किलोमीटर की गयी थी. यह वर्तमान में काफी जर्जर हो गयी है. सड़क निर्माण की सिर्फ खानापूर्ति मात्र होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आज तक इस जर्जर सड़क की मरम्मती संवेदक द्वारा नहीं करायी गयी है. ग्रामीण खुर्शीद अंसारी, इकरामुल अंसारी, राजेंद्र दास, असलम अंसारी, अकबर अंसारी ने डीएम से इस सड़क की शीघ्र मरम्मती कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें