22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारागार का मना स्थापना दिवस

बांका: शुक्रवार को बांका कारागार का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम बंदियों द्वारा किया गया. मौके पर जिलाधिकारी बी कार्तिकेय व बांक ा सीजेएम मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के कालाकार व एमयूसीसी सहित अन्य केन्द्र के कलाकारों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डीडीसी रमेश कुमार […]

बांका: शुक्रवार को बांका कारागार का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम बंदियों द्वारा किया गया. मौके पर जिलाधिकारी बी कार्तिकेय व बांक ा सीजेएम मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के कालाकार व एमयूसीसी सहित अन्य केन्द्र के कलाकारों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डीडीसी रमेश कुमार रंजन व एनइपी निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जेल अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने सभी का बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन में कभी की हुई गलती की सजा भुगतने के लिए जेल की सजा मिलती है. वहीं जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने कहा कि जेल में मिल रहे प्रशिक्षण का लाभ अपने जीवन में भी उतारे और इसके साथ ही समाज की मुख्य धारा से जुड़े. वहीं डीडीसी रमेश कुमार रंजन ने कहा कि जिंदगी में आज के दिन कुछ नया करने का संकल्प लें. जिससे इस जगह दुबारा ना आ सके. वहीं कार्यक्रम में सीजेएम ने कहा कि आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कारागार में से एक संकल्प ले कर निकलें.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम बी कार्तिकेय ने कहा कि हम देश की स्थापना दिवस मनाते है. जिले का स्थापना दिवस मनाते हैं लेकिन जेल की स्थापना दिवस हम मनाते हैं यह बात कोई किसी भी तरीके से मन में उतरने वाला नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बंदी भाई संकल्प ले कि इस जगह फिर ना आ सकें. कार्यक्रम में मंदार कला मंच के अशोक कुमार एवं बसमत्ता बेलहर के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर सभी को चकि त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें