35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश ने खोली शहरी स्वच्छता की पोल

फोटो: 18 बांका- 20: बारिश के बाद प्रतिनिधि, बांकासोमवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवा के कारण कटोरिया प्रखंड में एक घर उड़ गये. उधर बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. सड़क किनारे नाले से निकाली गयी गंदगी फिर से उसी नाले में समाहित हो गयी. […]

फोटो: 18 बांका- 20: बारिश के बाद प्रतिनिधि, बांकासोमवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवा के कारण कटोरिया प्रखंड में एक घर उड़ गये. उधर बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. सड़क किनारे नाले से निकाली गयी गंदगी फिर से उसी नाले में समाहित हो गयी. शहर के विजयनगर चौक व शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट के करीब अलीगंज रोड में हल्की बारिश से सड़क पर नाले का पानी जमा हो गया. गंदे पानी का सड़क पर जमाव होने से राहगीरों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है. इस व्यस्ततम सड़क पर जहां वाहनों की आवाजाही से पैदल चलने वाले को गंदे पानी का छींटा पड़ता रहा. शिवाजी चौक के पास अत्यधिक जलजमाव के कारण राहगीरों को जूता-चप्पल हाथ में लेकर तालाबनुमा गड्ढे को पार करना पड़ा. सोमवार को बांका में हाट लगने के कारण लोगों की अत्यधिक भीड़ लगी हुई थी. शिवाजी चौक के करीब स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ग्राहकों को आने जाने में घोर परेशानी झेलनी पड़ी. आम लोगों ने कहा कि शहर की यह समस्या कोई नयी नहीं है. बारिश होते ही दूषित जलजमाव के बीच लोगों को गुजरना विवशता है. इस राह से प्रत्येक दिन अधिकारियों की भी आवाजाही होती है. पर नतीजा वर्षों से यथावत बना हुआ है. कहते हैं कार्यपाालक पदाधिकारीइस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि नाले की सफाई समय-समय पर करवायी जाती है. शिवाजी चौक स्थित जलजमाव की समस्या के लिए स्थानीय दुकानदार ही जिम्मेवार हैं. दुकान की सफाई के बाद सड़ी-गली सब्जियां, प्लास्टिक समेत कचरा नाला में फेंकने से बाज नहीं आते हैं. अभियान चला कर दुकानदारों पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें